ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान सेना के लिए छह अपाचे हेलीकाप्टरों की खरीद को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हाल ही में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नौसेना के लिए 24 एमएच हेलीकाप्टरों की खरीद को मंजूरी दी थी। इस पर भी दोनों देशों में समझौता होगा। अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने अपने संबोधन में तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे का जिक्र किया। इससे साफ है कि नौसेना के लिए 24 एमएच हेलीकाप्टरों के साथ-साथ सेना के लिए छह अपाचे हेलीकाप्टरों को भी मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, छह अपाचे लड़ाकू हेलीकाप्टरों की खरीद राजस्व रूट से होनी है। इसका मतलब है कि जिस कीमत एवं शर्तों पर हाल में इन्हें वायुसेना ने खरीदा है, उसी कीमत और शर्तों पर सेना छह और खरीद लेगी। बता दें कि वायुसेना ने 1.1 अरब डॉलर में बोइंग से 22 अपाचे हेलीकाप्टर की खरीद को मंजूरी दी थी। इसमें से आठ की आपूर्ति वायुसेना को हो भी चुकी है।" alt="" aria-hidden="true" />
6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी संभव